चारों विधानसभा में कमल खिलाना ही अब एकमात्र लक्ष्य : विभवनाथ भारती

चारों विधानसभा में कमल खिलाना ही अब एकमात्र लक्ष्य : विभवनाथ भारती

चारों विधानसभा में कमल खिलाना ही अब एकमात्र लक्ष्य : विभवनाथ भारती

प्रयागराज, 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के संगठनात्मक कार्ययोजना की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कार्यालय सिविल लाइन्स में जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा इस बार यमुनापार के चारों विधानसभाओं में कमल खिलाना ही भारतीय जनता पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।



जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्य योजनाओं का रूपरेखा रखी। जिसमें अगस्त के प्रथम सप्ताह में मंडल कार्यसमिति की बैठक, प्रधान, बीडीसी जिला पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन समारोह, बूथ समितियों का सत्यापन, मतदाता सूची का पुनरीक्षण आदि प्रमुख विषयों को रखते हुए कहा अब कार्यकर्ताओं का पसीना बहाने का समय आ गया है। जिसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। योगी-मोदी के सरकारों ने जो विकास अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे पहुंचाई है, वह आम जनता सरकार के साथ खड़ी इतिहास रचने को बेकरार है।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शोभ नारायण द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, राजेश शुक्ला, जगदीश सिंह यादव, जय सिंह पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, विजय शंकर शुक्ला, विक्रमाजीत मौर्य, हरिदेव धुरिया, प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कृष्ण दास गुप्ता, आरती कोल, मनोज कुमार गुप्ता, सुरेश शुक्ल, कामेश्वर पटेल, पृथ्वीराज पाल, गोविंद मिश्र, संजय केसरी, अखिलेश शुक्ल, अजय सिंह, पंकज द्विवेदी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, रविशंकर दुबे आदि उपस्थित रहें।