प्रयागराज: पहली बार ओएमआर से होगी मुक्त विवि की समस्त परीक्षाएं
प्रदेश के 122 केन्द्रों पर 48 हजार शिक्षार्थी होंगे शामिल
प्रयागराज, 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 03 अगस्त से शुरू होंगी। आंशिक संशोधन के तहत परीक्षाएं अब 16 अगस्त तक चलेंगी। प्रदेश भर के 122 परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन 48 हजार शिक्षार्थी शामिल होंगे।
उक्त जानकारी कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने देते हुए बताया है कि इस बार की परीक्षाएं ओएमआर सीट पर कराई जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करवा कर निर्धारित तिथि पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों। उन्होंने बताया कि इस बार की परीक्षाएं बहु विकल्पीय एवं ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र के माध्यम से कराई जाएंगी।
कुलपति ने बताया कि परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ओएमआर शीट भरने का डेमो प्रदर्शित किया गया है। जिसमें नामांकन संख्या के साथ बुकलेट कोड नंबर, पेपर कोड नंबर, परीक्षा केंद्र, हस्ताक्षर, प्रश्नों का क्रम एवं विकल्प को ओएमआर शीट में दर्शाने के उपाय को समझाया गया है। ओएमआर सीट भरने में किसी भी त्रुटि से बचने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी इसका अभ्यास कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति के अंतर्गत संचालित सभी प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा स्नातक द्वितीय वर्ष के ऐसे शिक्षार्थी, जिन्हें प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किया गया था और परिणाम द्वितीय वर्ष के अंक पर निर्धारित किया जाना था, ऐसे शिक्षार्थियों की भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। जून 2021 की परीक्षाएं तीन पाली में होंगी। प्रश्नपत्रों की समयावधि 90 मिनट की होगी। कुल प्रश्नों की संख्या 60 होगी। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश बीएड की परीक्षा होने के कारण अब 6 अगस्त की परीक्षाओं को संशोधित करते हुए 16 अगस्त को निर्धारित स्थान एवं समय पर कराया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने सत्रांत जून 2021 की परीक्षा की तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की। उन्होंने परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। समीक्षा बैठक में कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह एवं डॉ दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।