उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने स्वयं गोद लिए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने स्वयं गोद लिए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज का किया निरीक्षण
प्रयागराज, 28 जुलाई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं द्वारा गोद लिए गए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अनिल और डॉ निधि द्वारा स्वास्थ सेवा एवं वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी ली। कहा कि आम लोगों की चिकित्सा सेवा हेतु जो भी आवश्यकता हो उसे तत्काल हमें सूचित करें, जिससे कि किसी भी प्रकार की लोगों की सेवा में दिक्कतें ना आए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मुख्य रुप से पुरानी बिल्डिंग का नवीनीकरण जिससे अन्य चिकित्सा सुविधा भी लोगों को दिया जा सके, चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराना, मरीजों को धूप एवं बारिश से बचाव के लिए नई बिल्डिंग से पुरानी बिल्डिंग को जोड़ते हुए बंद टीन शेड का निर्माण का किया जाना, लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाया जाना, नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर मीटिंग हॉल का निर्माण का किया जाना, चिकित्सालय के लिए 4एसी की व्यवस्था करना, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराना, प्रयोगशाला के सभी प्रकार की जांच के लिए आवश्यक उपकरण दिया जाना एवं चिकित्सालय में 15केवी का जनरेटर लगाना, चिकित्सालय की सुरक्षा की दृष्टि से 16 डीवीआर का सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना एवं द्वितीय तल पर परमानेंट बंद टीन शेड का निर्माण जिससे उसका उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया जा सके आदि विषयों को लेकर मांग की गई।
जिस पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र से शीघ्र इन सभी विषयों को लेकर डीएम एवं सीएमओ को अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से मिलते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के पश्चात आप सभी एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बताएं, जिससे हम सभी वैश्विक महामारी कोरोना को हरा सके।
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, कुंज बिहारी मिश्र, रमेश पासी, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, भरत निषाद, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, सुभाष वैश्य, राजू श्रीवास्तव, रवि केसरवानी, राजेश पाठक, पार्षद राजेश निषाद, गौरी शंकर वर्मा, यश विक्रम त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।