पूर्व पार्षद ने बढ़े वाटर टैक्स वापस कराने व भ्रष्टाचार के जांच की मांग की
पूर्व पार्षद ने बढ़े वाटर टैक्स वापस कराने व भ्रष्टाचार के जांच की मांग की
प्रयागराज, 28 जुलाई। पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से नियम विरुद्ध बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस कराने के लिए सर्किट हाउस में मिल कर ज्ञापन दिया है। साथ ही जलकल में भ्रष्टाचार को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि नियम विरुद्ध बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस कराने, छोटी-छोटी दुकानों पर आवासीय दर से पांच गुना अधिक निर्धारित हाउस टैक्स के जगह दो गुना निर्धारित कराने, नगर निगम और जलकल विभाग में अत्यंत व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी जनों को दण्डित कराने तथा बकाया पर ब्याज माफ कराने की मांग की।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नियम विरुद्ध बढ़ाये गये वाटर टैक्स के जगह नियमानुसार वाटर टैक्स लागू कराने, तथा अन्य मांगों पर आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री से मिलने एवं वार्ता करने वालों में पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, पूर्व पार्षद एवं काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक सिंह कमलेश सिंह, आनंद घिल्डियाल, रंजन कुमार, सुशील कुमार, चंद्र प्रकाश गंगा, चंद्रशेखर बच्चा आदि उपस्थित थे।