अशोक सिंघल की प्रतिमा प्रयागराज में लगाने की मांग
अशोक सिंघल की प्रतिमा प्रयागराज में लगाने की मांग
प्रयागराज, 17 नवम्बर । इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की प्रतिमा प्रयागराज के किसी चौराहे पर लगाए जाने की मांग की है।
अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर हाईकोर्ट के लाइब्रेरी हॉल में एक बैठक का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि दी गई तथा मांग की गई कि अशोक सिंघल राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता थे। उनके प्रयासों के फलस्वरूप ही आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसलिए उनकी प्रतिमा प्रयागराज में लगाई जानी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता व भाजपा कार्य परिषद के सदस्य मृत्युंजय तिवारी का कहना था कि अशोक सिंघल की प्रेरणा से ही धारा 370 और 35ए जम्मू और कश्मीर से हटाई गई है। वह प्रयागराज की शान थे और उन्होंने पूरे देश में हिंदुत्व की लड़ाई लड़ी।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि अशोक सिंघल की प्रतिमा लगवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और मुख्यमंत्री से इसकी मांग की जाएगी। बैठक में नंदलाल पटेल, राजेश त्रिपाठी, अनिल पांडे, राजेंद्र पांडे, एनसी त्रिपाठी, संजय मिश्र, विदुप अग्रहरी, नीरज दीक्षित, शैलेंद्र अवस्थी, उमाशंकर तिवारी, दुर्गेश तिवारी, पतंजलि, राजकिशोर, रामचंद्र, पवन श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, शिवम द्विवेदी, अमित दुबे, भरत निषाद, अनिल भट्ट, भानु मिश्रा आदि मौजूद थे।