माघ मेला में छह पान्टून पुल बनाये जाने की मांग

माघ मेला में छह पान्टून पुल बनाये जाने की मांग

माघ मेला में छह पान्टून पुल बनाये जाने की मांग

प्रयागराज, 18 अक्टूबर । प्रयाग धर्म संघ, प्रयागराज ने आगामी माघ मेला 2021-22 में पांच के स्थान पर छह पान्टून पुल निर्मित कराये जाने की मांग सोमवार को उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र देकर किया है।

प्रयाग धर्म संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि कोविड महामारी में कमी व सम्पूर्ण राष्ट्र के सनातन धर्मी द्वारा कोविड वैक्सीन अधिकांश जनमानस को लग जाने के कारण इस वर्ष माघ मेला में कल्पवासी व श्रद्धालुओं के अत्यधिक आगमन की सम्भावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये छह पान्टून पुल निर्माण कराया जाना नितान्त आवश्यक है। जिससे यातायात भी सुचारू रहे। क्योंकि बढ़ते वाहन की संख्या तथा अपने निजी साधन से आगन्तुक के आगमन का जो प्रचलन है उससे भी पुल की संख्या मे वृद्धि आवश्यक है।

पत्र में यह भी अवगत कराया गया है कि मेले के दौरान प्रायः एक या दो पान्टून पुल क्षतिग्रस्त हो जाने पर तथा आवागमन परिवर्तित होने पर श्रद्धालुओं के साथ सभी को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाहर से आने वाले आगन्तुक भयग्रस्त होकर रास्ता भटक जाते हैं। इसी के मद्देनजर कल्पवासी, तीर्थयात्रियों व जनहित में प्रत्येक मार्ग पर पान्टून पुल निर्मित कराये जाने की मांग की है।