रायबरेली: कर्ज में डूबे युवक ने गंगा में लगाई छलांग, प्रयागराज तक हो रही खोजबीन
कर्ज में डूबे युवक ने गंगा में लगाई छलांग, प्रयागराज तक हो रही खोजबीन
रायबरेली, 12 जुलाई। कर्ज में डूबे एक युवक ने बुधवार को गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। स्टीमर से प्रयागराज तक खोजी अभियान चलाया जा रहा है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी महेश कुमार की बाजार में ही किराने की दुकान है। कोरोना काल में दुकान बंदी के चलते वह काफी कर्ज में डूब गया। बैंक का कर्ज भरने के लिए करीब पांच महीने पहले उसने अपना पुस्तैनी मकान भी बेंच दिया, लेकिन कर्ज की भरपाई नहीं कर सका। वह काफी परेशान चल रहा था।
बुधवार को ग्रामीणों ने पुल पर एक लावारिस बाइक, चप्पल देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो उसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान हुई। पुलिस ने युवक के गंगा नदी में कूदने का अंदेशा जताते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।ितहसीलदार दीपिका सिंह ने भी मौके पर पहुंच मामले के बावत लोगों से पूछताछ की है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। कड़ा मानिकपुर व प्रयागराज पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। कड़ा घाट से स्टीमर मंगाया गया है, जिसके बाद गंगा नदी मार्ग से प्रयागराज तक खोजबीन की जा रही है।