ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर डीयू प्रोफेसर रतनलाल गिरफ्तार
ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर डीयू प्रोफेसर रतनलाल गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 मई। काशी में ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल ने शुक्रवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी जिला साइबर सेल को प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत मिली थी। प्रोफेसर रतनलाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शिवलिंग को लेकर मजाक उड़ाया था। मंगलवार रात को साइबर सेल ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शिकायत के मद्देनजर प्रोफेसर के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य जुटाए और शुक्रवार रात को उन्हें मौरिस नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रोफेसर से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।