डीजीपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
डीजीपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
लखनऊ, 01 दिसम्बर । पुलिस मुख्यालाय के सभागार में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने बुधवार को अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था व यातायात आदि अवसरों पर बॉडीवार्न कैमरा, पिंक बूथ एवं ड्रोन कैमरा के उपयोग व उपयोगिता आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।।
डीजीपी ने कहा कानून-व्यवस्था व यातायात आदि अवसर पर बॉडीवार्न कैमरा के उपयोग के सम्बन्ध में निर्गत एसओपी का पूर्ण पालन कराया जाये। बॉडीवार्न कैमरा की उपयोगिता व उपयोग के सम्बन्ध में सभी को भली-भांति ब्रीफ किया जाये। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्थापित पिंक बूथ में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को महिला सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए प्रशिक्षित कराया जाये।
यातायात, त्योहार एवं कानून-व्यवस्था आदि अवसरों पर ड्रोन कैमरा संचालन कार्य में प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को लगाया जाये। उन्हे इसके सदुपयोग के सम्बन्ध में भी भली भांति ब्रीफ किया जाये।