श्रावण मास के चौथे सोमवार को देवाधि देव महादेव का जलाभिषेक करने को शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

श्रावण मास के चौथे सोमवार को देवाधि देव महादेव का जलाभिषेक करने को शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

श्रावण मास के चौथे सोमवार को देवाधि देव महादेव का जलाभिषेक करने को शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़

कानपुर,12 अगस्त । श्रावण मास के चौथे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए भोर से जय शिव शंकर, बम—बम भोलेनाथ के जयघोष के साथ शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। जब मंदिर के गर्भगृह के द्वार भक्तों के लिए खोले गए। गर्भगृह के बाहर भारी संख्या में श्रद्धालु अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।

कानपुर नगर में स्थित आनंदेश्वर, सिद्धेश्वर नाथ, भूतेश्वर नाथ, बनखंडेश्वर, थानेश्वर, कोतवालेश्वर, झगड़ेश्वर, भूतेश्वर महादेव समेत अन्य सभी शिवालयों में भोर से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लम्बी कतारें लग गई।

जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए मंदिर से लगभग 200 मीटर पहले बैरिकेड्स लगाकर पुलिस कर्मी जांच कर रहे हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर नगर के सभी शिव मंदिरों में भारी पुलिस बल एवं मंदिर प्रशासन के सेवादारों ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी शिव मंदिरों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

श्रावण माह के चौथे सोमवार की पूर्व संध्या से गंगा का जल स्तर बढ़ने की वजह से श्रद्धालुओं एवं भक्तों से पुलिस अपील कर रही है कि निर्धारित बैरीकेटिंग के अन्दर ही स्नान करें, नहीं तो कोई अनहोनी के शिकार हो सकते है। घाटों पर पुलिस बल, पीएसी, गोताखोर तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त शिव मंदिरों एवं घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर गोपनीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हैं।