गृहकर वसूली पर सख्त हुआ निगम प्रशासन, 184 बकायेदार चिन्हित
गृहकर वसूली पर सख्त हुआ निगम प्रशासन, 184 बकायेदार चिन्हित
प्रयागराज, 28 जनवरी । नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने नगर निगम के कर विभाग से सम्बन्धित गृहकर वसूली मद की समीक्षा बैठक की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने के दृष्टिगत् प्रथम फेज में 184 ऐसे बकायेदारों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही हेतु अनुमति प्रदान किया है।
नगर आयुक्त ने कहा है कि इनका प्रकाशन समाचार पत्रों में कराते हुए बकाया गृहकर की धनराशि वसूल की जाय। ऐसे बकायेदार जिन्होंने 5-7 सालों से गृहकर जमा नही किया है, उन्हें भी चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही करते हुए सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए वसूली कराये जाने के लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी को निर्देशित किया।
बैठक में नगर आयुक्त ने शहर क्षेत्र के कामर्शियल भवनों पर गृहकर की धनराशि बकाया होने एवं उनकी वसूली सुनिश्चित न किये जाने पर समस्त राजस्व निरीक्षकों को चेतावनी दी कि वे अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार बड़े बकायेदारों पर सख्ती पूर्वक कार्रवाई करें। सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में नगर निगम द्वारा निर्धारित अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत द्वारा नगर निगम के वित्तीय संसाधनों में सबसे प्रमुख गृहकर सुनिश्चित कराएं। बताया गया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा तैयार किये गये बकायेदारों को डिमांड नोटिस दी गयी है एवं ऐसे बकायेदार जो गृहकर जमा करने में आनाकानी कर रहें हैं, उनके भवनों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही किया जाए एवं उनसे गृहकर की धनराशि जमा करायें।
आगामी सप्ताह में दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के लिए सभी राजस्व निरीक्षकों को अन्तिम रूप से चेताया गया और स्पष्ट किया गया कि किसी भी दशा में निर्धारित लक्ष्य से कम गृहकर वसूली स्वीकार नहीं की जायेगी। वसूली कार्यवाही में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायगी।