संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ,चाइनीज मंझे को लेकर सौंपा ज्ञापन

संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ,चाइनीज मंझे को लेकर सौंपा ज्ञापन

संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ,चाइनीज मंझे को लेकर सौंपा ज्ञापन

—चाइनीज मंझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवा विवेक शर्मा को न्याय दिलाने की मांग

वाराणसी,02 जनवरी (हि.स.)। चौकाघाट इलाके में चाइनीज मंझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवा विवेक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए गुरूवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्रक सौंप जानलेवा मंझे पर पूर्ण प्रति​बंध लगाने की मांग की।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने इस मामले में भेलूपुर एसीपी को जांच के लिए कहा। उन्होंने पूरे शहर में वायरलेस के माध्यम से चाइनीज मंझा पर कड़े प्रतिबन्ध लगाने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देशित किया। प्रतिनिधि मंडल के साथ मृत विवेक शर्मा के माता – पिता भी मौजूद रहे।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि इस प्रकरण में न्याय की लड़ाई पार्टी लड़ेगी । हम कांग्रेसजन पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाकर ही मानेंगे। मृतक विवेक शर्मा की मां श्यामलता देवी ने आरोप लगाया कि ट्रामा सेंटर बीएचयू में चिकित्सकों ने उनके बेटे के इलाज में लापरवाही बरती। डाक्टरों ने हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग भी की गई। बनारस में खुलेआम बिक रहे चाइनीज मंझे को धरातल स्तर पर प्रतिबंधित किया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो।