महाकुम्भ से संबंधित सभी कार्य सितम्बर-2024 तक पूर्ण करें : डीआरएम
कुम्भ के सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना हमारी प्राथमिकता : मण्डलायुक्त
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। महाकुम्भ-2025 को लेकर गुरुवार को हुई एक बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि इससे संबंधित सभी कार्य सितम्बर-2024 तक पूर्ण कर लेने होंगे। उन्होंने कहा कि इन बड़े कार्यों को पूर्ण करने के लिए हमें एकजुट होकर एक टीम के रूप में कार्य करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रशासन के सभी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले सबसे बड़े मानव समागम कुंभ मेला में रेल प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
प्रयागराज मंडल के मण्डल सभागार में गुरूवार को मण्डल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में कमिश्नर विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में कुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। यह बैठक में रेल, रक्षा, आरवीएनएल एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय के रूप में हुई।
इस बैठक में महाकुम्भ-2025 हेतु बनने वाले आरओबी और आरयूबी पर विशेष चर्चा हुई। लेवल क्रासिंग संख्या 34ए (छिवकी), 3 (बेगम बाजार), 32, 424 (जसरा यार्ड), सुबेदारगंज में रोड ओवर ब्रिज, 17 (जिगना-मांडा), 20 (मांडा-उंचडीह), 29 (भीरपुर-करछना), 78 एसपीएल (प्रयाग), फाफामऊ-प्रयाग के मध्य लेवल क्रासिंग संख्या 75/ए, 76 एसपीएल (प्रयाग यार्ड) सहित अन्य बन रहे आरओबी आरयूबी के प्रगति पर चर्चा की गई।
स्टेशन के संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण पर चर्चा करते हुए सूबेदारगंज स्टेशन एप्रोच रोड, नैनी स्टेशन रोड, छिवकी स्टेशन रोड, छिवकी स्टेशन से सी.ओ.डी मार्ग का निर्माण, सीओडी क्रासिंग तक सड़क के चौड़ीकरण, नैनी स्टेशन प्लेटफार्म 4 की ओर के संपर्क मार्ग, एफसीआई रोड फ़्लाइओवर के नीचे का मार्ग, रामप्रिया रोड, निरंजन ब्रिज के चौड़ीकरण के चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, झूंसी एवं प्रयागराज स्टेशनों पर गैप एनालिसिस के लिए ज्वाइन टीम का गठन कर लिया गया है। कुम्भ मेले के दौरान रेलवे एवं सिविल की टीम के प्रमुख अंगों जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, सिविल पुलिस एवं रेलवे के वाणिज्य कर्मियों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि कुम्भ के सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना हमारी प्राथमिकता है। सभी विभागों के समन्वय रूप से कार्य करने से ही इन सभी कार्यों को समय से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने चौफटका फोर लेन आरओबी के नए एलाइनमेंट पर चर्चा करते हुए इसे दैनिक स्तर पर निगरानी करते हुए कुंभ से पहले पूरा करना सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्फ्रा, नवीन प्रकाश, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, कर्नल क्यू सब एरिया, महाप्रबंधक आरवीएनएल, महाप्रबंधक एनएचएआई सहित जलकल, ट्रैफिक, नगर निगम, पावर कार्पोरेशन, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।