स्वच्छ छवि व काम करने वाले प्रत्याशी को चुने : संजय सैनी

स्वच्छ छवि व काम करने वाले प्रत्याशी को चुने : संजय सैनी

स्वच्छ छवि व काम करने वाले प्रत्याशी को चुने : संजय सैनी

हरिद्वार, 2 दिसंबर (हि.स.)। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र पेश कर दिया। प्रेस क्लब हरिद्वार में इसकी घोषणा करते हुए आप पार्टी के नेता व मेयर पद प्रत्याशी संजय सैनी ने घोषणा पत्र में जनता से की गई 15 गारंटी का जिक्र किया, कहा कि अगर शहर की जनता ने उन्हें अपना मेयर चुना तो वह इसको अमल में लाएंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान संजय सैनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी बिना किसी पद व लालसा के लगातार जनता के हित के लिए काम कर रही है। अगर स्थानीय जनता ने पार्टी पर भरोसा जताया और आप के पार्षद व वह खुद मेयर का चुनाव जीतते है तो आज पार्टी के घोषणा पत्र में जिन 15 गारंटियों का जिक्र किया गया है उन्हें पूरी तरह से अमल में लाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वह किसी राजनीतिक पद पर नहीं फिर भी उन्होंने अपने दम पर 17 वार्डों में 109 सीमेंट की बैंच लगवाई, 10 वार्डों में 115 स्ट्रीट लाइट लगवाई। इसके अलावा भी सीवरेज, निर्माण कार्य व सड़क मरम्मत आदि के अनेकों कार्य जनता के हित में कराए। उन्होंने कहा कि आज वह इस प्रेस वार्ता के माध्यम से शहर की जनता से अपील करते है कि वह स्वच्छ व काम करने वाले प्रत्याशी को ही जिताए फिर चाहे वह किसी दल का अथवा निर्दलीय हो। उन्होंने कहा कि जनता ने हर बार भाजपा, कांग्रेस पर भरोसा जता कर देख लिया लेकिन उन्हें निराशा ही मिली। एक बार आप पार्टी पर भी दांव लगाकर देख लें। प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ आए पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।