कम या ज्यादा पूरे प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना

कम या ज्यादा पूरे प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना

कम या ज्यादा पूरे प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना

लखनऊ, 26 जुलाई । धीरे-धीरे ही सही बारिश से किसानों में खुशी है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं ज्यादा, कहीं कम पूरे प्रदेश में इस सप्ताह तक होती रहेगी। अभी मंगलवार को बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, ज्योतिबाफुलेनगर को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताया है। इसमें ललितपुर व झांसी में अच्छी बारिश की संभावना है।



मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ललितपुर व झांसी जिले में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। वहीं आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, जलौन, हमीरपुर में भी अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर, बलिया जिले में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गयी है। वहीं बुधवार को कन्नौज व फर्रुखाबाद को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। वहीं बुधवार व गुरुवार को प्रदेश के उत्तरी छोर के सभी जिलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जतायी गयी है। यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा।