उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'शबरी शतक' का किया विमोचन

समारोह में मौजूद कवियों व साहित्यकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'शबरी शतक' का किया विमोचन

लखनऊ, 01 अगस्त । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ओज कवि पंडित दुष्यंत कुमार शुक्ला ‘सिंहनादी’ द्वारा रचित ‘शबरी शतक’ पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने जहां श्री शुक्ल द्वारा रचित ‘शबरी शतक’ खण्डकाव्य की प्रशंसा की, वहीं समारोह में मौजूद कवियों, साहित्यकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।


लखनऊ स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने विमोचन के उपरांत कहा कि बाराबंकी जनपद के घटमापुर गांव निवासी श्री शुक्ला द्वारा रचित इस पुस्तक में भगवान श्रीराम द्वारा नवधा भक्ति का श्रवण करने वाली शबरी की गाथा का बड़े ही सारगर्भित ढंग से वर्णन है। सामान्यतया लोग गोस्वामी जी द्वारा रचित राम चरितमानस में आंशिक रूप में शबरी वृतांत को पढ़ते व जानते हैं, लेकिन दुष्यंत ने इस पुस्तक में शबरी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला है, जो समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा।



इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रामनरेश रावत विधायक बछरावां के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया। शबरी शतक के रचयिता दुष्यंत कुमार शुक्ल ‘सिंहनादी’ तथा प्रकाशक इन्द्र प्रताप सिंह ने गुलदस्ता और भारत माता का चित्र भेंटकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने भी समारोह में मौजूद गंगाबख्श कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ‘प्रलयंकर’, व्याख्या मिश्रा, शिव किशोर तिवारी ‘खंजन’, उमेश आदित्य, विख्यात मिश्रा रामबाबू मिश्र को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।