हाईकोर्ट बार के एल्डर कमेटी के नये चेयरमैन के नियुक्ति को चुनौती
हाईकोर्ट बार के एल्डर कमेटी के नये चेयरमैन के नियुक्ति को चुनौती
प्रयागराज, 24 अगस्त । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बार के पूर्व पदाधिकारी सहित कई सदस्यों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर बार एसोसिएशन का चुनाव समय से कराने और नए चेयरमैन को हटाकर बाईलॉज के मुताबिक चेयरमैन की नियुक्ति करने की मांग की है।
कहा जा रहा है कि बार एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नियमानुसार नया चुनाव होने तक बार एसोसिएशन का काम काज एल्डर्स कमेटी के पास रहना चाहिए। मगर कार्यकारिणी ने वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन बनाकर नियम विरुद्ध कार्य किया है।
पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र सहित पांच सदस्यों की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट ने वन बार वन वोट (एक बार एसोसिएशन में ही मतदाता) होने का सिद्धांत पारित किया है। इस सम्बंध में एक्जिक्यूटिव कमेटी 2015-16 में हुई बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था कि किसी दूसरे बार एसोसिएशन के सदस्य को एल्डर्स कमेटी में नियुक्त नहीं किया जा सकता है। जबकि जीएस चतुर्वेदी एडवोकेट्स एसोसिएशन हाईकोर्ट के सदस्य हैं। इसलिए उनकी नियुक्ति इस पद पर नहीं की जा सकती है।
याचिका के मुताबिक पूर्व में गठित एल्डर्स कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र (चेयरमैन), एनसीराजवंशी, टीपी सिंह, वीपी श्रीवास्तव और वीके सिंह शामिल थे। वीसी मिश्र का इस वर्ष निधन हो जाने से उनका पद रिक्त हो गया। दूसरे नंबर पर एनसी राजवंशी ने कमेटी का सदस्य बने रहने पर अनिच्छा जताई है। इस लिहाज से तीसरे स्थान के सदस्य टीपी सिंह को एल्डर कमेटी का चेयरमैन होना चाहिए तथा दो नए सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि मौजूदा बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल चार अगस्त 21 को समाप्त हो चुका है। इसलिए बार का चार्ज एल्डर कमेटी के हाथों में देकर समय से नया चुनाव कराया जाए।