महाकुंभ से घर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत
महाकुंभ से घर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत
सोनभद्र, 31 जनवरी (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार को 12बजे प्रयागराज महाकुंभ से अपने घर छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार व सफाईकर्मी को धक्का मारते हुए एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई जबकि कार सवार 06 लोग व एक बाइक सवार और एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा० चारु द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी कार सवार महाकुंभ से वापस लौट रहे थे वह लोग लगभग 12बजे दिन में जैसे ही प्रित नगर पहुंचे थे तभी कार का एक टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार व एक सफाईकर्मी को धक्का मारते हुए एक खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार 07 लोग, सफाईकर्मी व बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भेजवाया। डाक्टर ने जांच के बाद छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले के निवासी कार चालक 22 वर्षीय रोहित साहू को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिला निवासी मुन्ना साहू , ईश्वर साहू, मीरा साहू, प्राची साहू, आदर्श साहू , उर्मिला साहू को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। बाइक सवार राहुल कुमार यादव 25 वर्ष व सफ़ाई कर्मी कुलदीप 42 वर्ष भी दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।