एआरटीओ को कार ने मारी टक्कर,कार चालक गिरफ्त में, अल्टो गाड़ी हुई बरामद
एआरटीओ को कार ने मारी टक्कर, हालत गम्भीर
प्रयागराज, 03 जनवरी । नैनी नये यमुना पर मंगलवार को चेकिंग के दौरान एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के लिए पहुंचे थे। पुल पर एक ट्रक को रोका गया था। एआरटीओ भूपेश अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ट्रक की ओर जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एआरटीओ बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेदान्ता में भर्ती कराया गया है।
कीडगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कार की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल एआरटीओ को रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल लाया गया, जहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ एआरटीओ को टक्कर मारने वाली अल्टो कार को भी करछना में पकड़ लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार खत्री सहित आरटीओ एवं अन्य एआरटीओ भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनका परिवार भी पहुंच गया। उन्होंने सीएमओ समेत शहर के अन्य विशेषज्ञों को बुलाया था। इसके बाद लखनऊ ले जाने की व्यवस्था जिलाधिकारी ने कराई। फिलहाल डॉक्टरों ने कहा कि अभी 10-15 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी चेकिंग करने वाले एआरटीओ पर हमला हुआ है। इसके पूर्व एआरटीओ रहे रवि कान्त शुक्ला पर कई बार हमले हुए थे। उन पर तो बम, गोली तक से हमला किया गया था। उनका स्थानांतरण हो जाने पर अब एआरटीओ भूपेश गुप्ता पर भी कई बार हमला हो चुका है। फिलहाल आज की घटना को भी पुलिस हादसा ही मान रही है। हालांकि उनके करीबियों को शंका है कि इस हादसे के पीछे खनन माफिया का हाथ हो सकता है।