सीडब्ल्यूसी ने सात महीने से मानदेय नहीं मिलने पर काम किया ठप
सीडब्ल्यूसी ने सात महीने से मानदेय नहीं मिलने पर काम किया ठप
प्रयागराज, 06 अगस्त। शासन की ओर से बजट जारी होने के बावजूद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) का मानदेय जारी नहीं किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी की हीला-हवाली के चलते मानदेय जारी नहीं होने से परेशान सीडब्ल्यूसी ने शनिवार को कम ठप कर दिया।
समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष कार्यालय में उपस्थित तो रहे, लेकिन कोई काम नहीं किए। बाल कल्याण समिति जनवरी से लगातार बिना मानदेय के काम कर रही है। बताया जाता है कि शासन की ओर से जून के आरम्भ में ही मानदेय के लिए बजट जारी कर दिया गया था। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सीडब्ल्यूसी सदस्यों के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। प्रयागराज में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र की ओर से लगातार मानदेय जारी करने के आश्वासन के बाद भी बजट जारी होने के दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सीडब्ल्यूसी को पैसा नहीं मिला।
समिति की एक महिला सदस्य ने एक दिन समिति की बैठक के दौरान रोते हुए कहा कि पैसा नहीं मिलने से दूध और सब्जी बंद हो गई। उन्होंने बीते सप्ताह ही कार्यालय आने से इसलिए मना कर दिया कि उनके पास पैसा नहीं है। सात महीने से मानदेय नहीं मिलने से समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। समिति के कार्य बहिष्कार के बाद डीपीओ पंकज मिश्र ने समिति के सदस्यों एवं अध्यक्ष से बात की परन्तु कोई सदस्य बिना मानदेय जारी हुए काम करने को तैयार नहीं हुआ। कार्य बहिष्कार के कारण राजस्थान से आई पुलिस को बालिका की सुपुर्दगी नहीं की जा सकी। कई अभिभावक बिना काम के लौट गए। कार्य बहिष्कार में अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, सदस्य अरविंद कुमार, सुमन पांडेय, सुषमा शुक्ला, आकांक्षा सोनकर शामिल रहे।