फाफामऊ हत्याकाण्ड के खिलाफ विरोध दिवस मनाएगी भाकपा
भाकपा (माले) ने की फाफामऊ हत्याकाण्ड के न्यायिक जांच की मांग
लखनऊ, 29 नवंबर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने प्रयागराज के फाफामऊ हत्याकांड के खिलाफ दो दिसंबर को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनायेगी। भाकपा की छह सदस्यीय टीम ने प्रयागराज में फाफामऊ दलित हत्याकांड में घटनास्थल का दौरा किया।
भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को बयान जारी कर घटना को लेकर पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया। कहा कि मृतक परिवार की लड़की को मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले गांव के ही एक दलित युवक को पुलिस द्वारा चार-चार व्यक्तियों का हत्यारा बताना सतही और जल्दबाजी में निकाला गया निष्कर्ष लगता है। जबकि हत्या के इससे बड़े और गंभीर कारण, भूमि विवाद मौजूद हैं, जिसमें आरोपी गांव का दबंग सवर्ण परिवार है।
सुधाकर के अनुसार दबंग पिछले दिनों मृतक परिवार पर हमला भी कर चुके हैं और इनके विरुद्ध पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ है। उसमें पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न करने और उन्हें संरक्षण देने का दृष्टांत मौजूद है। हत्याकांड की पुलिस जांच में असल हत्यारों को बचाने की बू आ रही है। ऐसे में न्यायिक जांच से ही न्याय होने की उम्मीद बची है।
भाकपा (माले) टीम ने इस मामले में मुख्य अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार के लोगों को आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग की है।
घटनास्थल पर गई टीम में माले राज्य समिति सदस्य सुनील मौर्य, एक्टू राज्य सचिव अनिल वर्मा, अन्तस सर्वानंद, आइसा नेता विवेक, मनीष व विकास शामिल थे।