उत्तर प्रदेश में आज से सामानों की बुकिंग होगी महंगी
उत्तर प्रदेश में आज से सामानों की बुकिंग होगी महंगी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और टोल प्लाजा शुल्क महंगा होने के कारण शुक्रवार से सामानों की बुकिंग 15 फीसदी महंगी हो जाएगी।
ट्रांसपोर्ट यूनियन शुक्रवार से छोटे और बड़े माल वाहनों की बुकिंग बढ़ी हुई दरों पर करेगा। लखनऊ से उत्तर प्रदेश के भीतर विभिन्न जिलों तक किराना, मेडिकल, फर्नीचर, कोयला आदि भेजना महंगा हो जाएगा। माल भाड़े में मनमानी बढ़ोतरी पर नकेल डालने के लिए परिवहन विभाग ने किनारा कर लिया है। विभाग में अब नई व्यवस्था के तहत माल भाड़े को असंगठित क्षेत्र में रखा गया है। इस कारण यह सरकारी दायरे से बाहर हो गया है।
अखिल भारतीय परिवहन विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश गुप्त अग्रहरि ने गुरुवार को बताया कि डीजल की कीमत के साथ टोल टैक्स में 10 फीसदी बढ़ोतरी, ड्राइवर-खलासी का वेतन, कल पुर्जों के दामों में इजाफे के चलते परिवहन कारोबारियों ने माल भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका असर आने वाले दिनों में सीधे तौर पर महंगाई पर पड़ेगा।