बिहार : बेगूसराय में नाइटी पहने अकेले चोर ने की 70 लाख से अधिक की चोरी

बिहार : बेगूसराय में नाइटी पहने अकेले चोर ने की 70 लाख से अधिक की चोरी

बिहार : बेगूसराय में नाइटी पहने अकेले चोर ने की 70 लाख से अधिक की चोरी

बेगूसराय, 27 जुलाई । बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर नाइटी पहने अपराधी ने बड़े जूता कारोबारी के घर में 70 लाख से अधिक की भीषण चोरी कर सनसनी फैला दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हरर्ख मोहल्ला की है। जहा रात करीब एक बजे नाइटी पहना नकाबपोश अपराधी मो. शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना के घर में घुसा और करीब 30 मिनट के अंदर 45 लाख नगद एवं चार सौ ग्राम से अधिक सोना लेकर फरार हो गया। सुबह में गोदरेज टूटा देख कर घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया, मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी सहित आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पहचान में जुटी हुई है।



घटना को लेकर जिला व्यवसायी महासंघ में आक्रोश है। अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव अजीत गौतम, स्थानीय नगर पार्षद सह महासंघ संयोजक बब्बन प्रसाद सिंह एवं प्रेमशंकर सहित अन्य सदस्य पहुंचे तथा घटना के उद्भेदन की मांग किया है। महासंघ ने कहा है कि नाइटी पहन कर अपराधी जिला मुख्यालय में लगातार करोड़ों-करोड़ की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस उद्भेदन करने में विफल है। एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो जिले के तमाम दुकानें में ताला लग जाएगा और व्यवसायी सड़क पर उतर जाएंगे।



पीड़ित व्यवसायी शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि मैं अपने घर पर से ही स्पारकी, खादिम एवं पैरागन सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों का मोनिरा शूज के नाम से थोक कारोबार करते हैं। जिसकी बिक्री पैसा दो दिन बैंक में छुट्टी और बाहर होने कारण जमा नहीं कर सके थे और बहन की शादी के लिए भी जमीन बेचकर पैसा रखा हुआ था। नाइटी पहन कर आए अपराधी ने करीब 44 लाख 85 हजार रूपया तथा दो सौ ग्राम से अधिक ज्वेलरी एवं 22 सोने का सिक्का गोदरेज से लेकर भाग निकले।



सीसीटीवी में स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी घर में घुसा और चोरी कर गोदाम के रास्ते निकलने के बाद घर से लिया गया बैग खाली कर फेंक दिया। व्यवसायी ने बताया कि वह घटना वाले कमरे में ही सोते थे, पिछले दो-तीन दिन से अधिक गर्मी के कारण छत वाले कमरे में सो रहे थे तथा उनके कमरे में ताला बंद था। लेकिन अपराधी बगैर कोई आवाज के गेट तोड़ने के बाद गोदरेज तोड़कर घटना को अंजाम दिया।



उल्लेखनीय है कि सेम कलर का नाइटी पहनकर यह चोर पिछले छह माह से जिला मुख्यालय में लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है। पिछले महीने ही लोहिया नगर मोहल्ले में बड़े कारोबारी संजीव सिंह के यहां से भी 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम इसी तरीके से दिया गया। उससे पहले बस कारोबारी मुक्तिनाथ सिंह के यहां भी इसी तरीके से चोरी की घटना हुई। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।