2500 किमी साइकिल चलाकर बाइसिकल मैन आफ इंडिया लोगों को बताएंगे टैक्स देने के फायदे

सोमवार को नीरज प्रजापति, आईआरएस लियाकत अली और उत्कर्ष वर्मा को प्रधान आयकर आयुक्त हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

2500 किमी साइकिल चलाकर बाइसिकल मैन आफ इंडिया लोगों को बताएंगे टैक्स देने के फायदे

लखनऊ, 05 दिसम्बर । भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेहद उत्साह के साथ मनाये जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) समारोह के अंतर्गत आयकर विभाग उतर प्रदेश (पूर्व) द्वारा सोमवार को सुबह 08.30 बजे प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ से 2500 किमी. लम्बी साइक्लोथॉन को प्रधान आयकर आयुक्त यूपी ईस्ट आशीष वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर नीरज प्रजापति, आईआरएस लियाकत अली और वाराणसी जनपद के साइकलिस्ट उत्कर्ष वर्मा साइक्लोथॉन का नेतृत्व करेंगे। ये लोग हर जनपद में जाकर लोगों को टैक्स देने के फायदे बताएंगे।


साइक्लोथॉन 6 से 28 दिसम्बर तक उतर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुये कुल 2500 किमी. का सफर तय होगा। आयकर विभाग की साइक्लोथॉन लखनऊ-सीतापुर-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-काशीपुर-हल्द्वानी-पीलीभीत-लखीमपुर-बहराइच-फैजाबाद-बस्ती-गोरखपुर-देवरिया-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज-प्रतापगढ-रायबरेली-बाराबंकी होते हुये 28 दिसम्बर को लखनऊ में समाप्त होगी। बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया नीरज प्रजापति एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह किमी साइकिल चलाकर कश्मीर से कन्या कुमारी तक के किसान लोगों को रसायनिक कीटनाशकों का उपयोग धीरे-धीरे बंद करके जैविक खेती को अपनाने की अपील कर चुके हैं,जो अपने आप में एक रिकार्ड है।