भाजपा का संकल्प पत्र, बेटियों को स्कूटी, महिलाओं को मुफ्त यात्रा

भाजपा के घोषणा पत्र में ‘सशक्त नारी’ का संकल्प

भाजपा का संकल्प पत्र, बेटियों को स्कूटी, महिलाओं को मुफ्त यात्रा

लखनऊ, 08 फ़रवरी । भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें 10 बिंदु शामिल किये गये हैं। इन बिंदुओं में से एक सशक्त नारी का भी भाजपा ने संकल्प लिया है। सशक्त नारी के संकल्प को 14 मुद्दे शामिल किये गये हैं। इसके तहत भाजपा ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि अगर 2022 में उसकी सरकार बनती है तो 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को नि : शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। समस्त सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी। मेधावी बच्चियों को कॉलेज जाने के लिए स्कूटी दी जाएगी। ऐसे में अन्य महत्वपूर्ण वादा किया है।

-भाजपा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार तक करेंगे।

-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु एक लाख तक का वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।



-हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देंगे।

-60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।

एक हजार करोड़ की लागत के साथ मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे, इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण एवं रखरखाव सुनिश्चित करेंगे।



-विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करेंगे।

-तीन नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और भी सुनिश्चित की जाएगी।

-सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे एवं 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित करेंगे।



-पांच हजार करोड़ की लागत के साथ अवंतीबाई लोधी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) मिशन शुरू करेंगे। इसके तहत पांच लाख नये महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।

-स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एसएचीजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख रुपये तक का ऋण न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराएंगे।

लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना किया जाएगा।

-कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे।

-सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा, मिशन मोड पर प्रदान करेंगे।

-भाजपा सरकार लाइट को 500 करोड़ की लागत के साथ स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट स्कीम शुरू करेंगे। इसके तहत चुनी गई महिला एथलीटों को पांच लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।