अयोध्या : कारसेवकपुरम से छह अप्रैल को निकलेगी चौरासी कोसी परिक्रमा
महासचिव चम्पत राय केशरिया ध्वज दिखाकर परिक्रमा प्रास्थान करायेंगे
अयोध्या, 06 अप्रैल । रामनगरी से गुरुवार 6 अप्रैल को चौरासी कोसी परिक्रमा निकलेगी। अब तक 400 परिक्रमार्थियों के पंजीकरण हो गये हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अपरोक्ष सहयोग से गुरुवार को हनुमान मंडल के बैनर तले तथा साधु संतों के मार्गदर्शन में निकलने वाली अयोध्या धाम चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। परिक्रमा को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय केशरिया ध्वज दिखाकर प्रास्थान करायेंगे। परिक्रमा में सम्मिलित होने के लिए बुधवार को विहिप कैम्प कार्यालय कारसेवकपुरम में परिक्रमार्थी पहुंचने लगे हैं। जहां उनके ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है।
परिक्रमा कारसेवकपुरम से गुरुवार को अपराह्न 2:30 बजे निकलकर पवित्र सरयू पूजन के पश्चात विधिवत अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अवध धाम चौरासी कोसी परिक्रमा हनुमान मंडल के बैनर तले गुरुवार को कारसेवकपुरम से परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के संयोजन मे मखभूमि (मखोड़ा) के लिए प्रस्थान करेगी। जहां से शुक्रवार 7 अप्रेल को प्रातः परिक्रमार्थी विधिवत परिक्रमा प्रारंभ करेगे। उन्होंने बताया कि परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह लगातार संत धर्माचार्यो से संपर्क कर रहे थे। अब तक देश के कई प्रांतों से साधू संत भक्त पंहुच चुके है। जिनके निवास भोजन तथा पंजीकरण कर परिचय पत्र देने की व्यवस्था कारसेवकपुरम में की गयी है, ऐसे लगभग 400 भक्तों का पंजीकरण हुआ है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार अपराह्न मखोड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली परिक्रमा को कारसेवकपुरम से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय केशरिया ध्वज दिखाकर प्रास्थान करायेंगे।
इस दौरान विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे। 84 कोसी परिक्रमा में टाटा 407 वाहन पर रथ का स्वरूप तैयार किया गया है, जो श्रद्धालुओं के पीछे पीछे चलेगा। रात्रि पड़ाव स्थलों पर भगवान के विग्रह की आरती तथा राम मंदिर निर्माण की झलकियां तथा रामायण सीरियल की प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम से होगी।