अतीक अहमद के आठ करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

अतीक अहमद के आठ करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

अतीक अहमद के आठ करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

प्रयागराज, 14 सितम्बर। गुजरात जेल में बंद कुख्यात माफिया अतीक अहमद की कसारी मसारी स्थित आठ करोड़ की सम्पत्ति पर बुधवार को कुर्क करने की कार्यवाही की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर तृतीय व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। इस दौरान थाना पूरामुफ्ती व धूमनगंज पुलिस टीम एवं राजस्व टीम द्वारा जिलाधिकारी के 09 सितम्बर के आदेश के अनुपालन में कुख्यात माफिया व आईएस-227 गैंग लीडर व हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज अहमद निवासी कसारी मसारी व चकिया थाना खुल्दाबाद की कसारी मसारी स्थित दो अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये है, बुधवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की गई।



उक्त कार्यवाही में भूखण्ड संख्या 1326, रकबा 0.1480 हे. अतीक अहमद के नाम मौजा ग्राम व परगना कसारी मसारी तहसील सदर प्रयागराज एवं भूखण्ड संख्या 1327, रकबा 0.1260 हे. अतीक अहमद के नाम मौजा ग्राम व परगना कसारी मसारी तहसील सदर की भूमि कुर्क की गयी है।