विधानसभा चुनाव : ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद से लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा चुनाव : ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद से लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा चुनाव : ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ, 31 जनवरी । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई तो ओमप्रकाश राजभर की सीट गाजीपुर की जहूराबाद तय कर दी गयी। इससे पहले ओमप्रकाश के वाराणसी के शिवपुर से लड़ने की चर्चा जोरों पर रही।



ओमप्रकाश राजभर के जहूराबाद से टिकट की घोषणा होते ही वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में राजभर समाज के प्रतिष्ठित लोगों में नाराजगी सामने आयी। राजभर समाज के बड़े चेहरें के रूप में ओमप्रकाश राजभर को चुनाव लड़ने के लिए बुलाया जा रहा था। पार्टी ने शिवपुर विधानसभा से अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है।



अरविंद राजभर आने वाले वक्त में वाराणसी में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए दिखलाई पड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को हरदोई की संडीला, ललिता पासवान को बहराइच की बलहां, मनोज राजवंशी को सीतापुर की मिश्रिख सीट से चुनाव में उतारा गया हैं।



गाजीपुर की जहूराबाद की सीट से ही ओमप्रकाश राजभर ने 2017 में जीत हासिल की थी और बसपा के कालीचरण को 18 हजार के करीब वोटों से हराया था। तभी भाजपा का ओमप्रकाश राजभर को समर्थन था, जो अभी नहीं है। इस बार राजभर को समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला हुआ है।