अशोकनगर : कुम्भ मेला प्रयागराज के लिए चलेंगी 14 फेरे स्पेशल ट्रेन

अशोकनगर : कुम्भ मेला प्रयागराज के लिए चलेंगी 14 फेरे स्पेशल ट्रेन

अशोकनगर : कुम्भ मेला प्रयागराज के लिए चलेंगी 14 फेरे स्पेशल ट्रेन

अशोकनगर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी माह में प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुम्भ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 14 फेरे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार रेलवे यह ट्रेन राजस्थान के सोगरिया से शुरू करेगा कि गुना, अशोकनगर-मालखेड़ी होते हुए बनारस तक जाएगी।

सोगरिया-बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (14 फेरे) गाड़ी संख्या 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08: 15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10: 15 बजे बनारस पहुंचेगी। (07 सेवाएं) गाड़ी संख्या 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 जनवरी से 19 फरवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14: 45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15: 45 बजे सोगरिया पहुंचेगी। (07 सेवाएं)।

ट्रेन का ठहराव: अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार रहेगा।