देर रात तक लगभग 22 करोड़ के बर्तन बिके, रविवार को भी खरीदारी

इस साल तांबा, पीतल व फूल के बर्तनों की बिक्री हुई तेज

देर रात तक लगभग 22 करोड़ के बर्तन बिके, रविवार को भी खरीदारी

लखनऊ, 22 अक्टूबर । धनतेरस पर लखनपुरी मे बर्तनों को बाजार काफी अच्छा रहा। अनुमानतः रात 11 बजे तक बर्तनों का कारोबार लगभग 12 से 13 करोड़ तक पहुंच गया था। आधी रात तक यह कारोबार 22 करोड़ तक पहुंचने की संभावना थी। व्यापारियों को रविवार को भी बर्तनों को बिक्री होने की काफी संभावना है।



लखनऊ मेटेल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दरअसल इस साल धनतेरस को लेकर लोगों में उहापोह रही, जिसके कारण बाजार देर शाम से चली और देर रात रही भी। ग्राहक बाजार में शाम के बाद ही आया है। रात 11 बजे के लगभग बाजार में ग्राहक भरा हुआ था, जबकि शाम 7 बजे तक बाजार से ग्राहक नादारत था ।



उन्होंने बताया कि शाम तक हम लोग ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 7 बजे के बाद जो ग्राहक आए ,आते ही चले गए। उन्होंने बताया कि रात 11 बजे तक एक अनुमान के अनुसार 12 से 13 करोड़ का बर्तन का व्यापार हुआ और देर रात तक 22 करोड़ तक व्यापार पहुंचने की संभावना हैं।



उन्होंने बताया कि लोगों ने इस साल तांबा, पीतल और फूल के बर्तन ज्यादा पंसद किए। हालांकि स्टील भी बिकी, लेकिन तांबा, पीतल की तुलना कम ही रही। श्री अग्रवाल ने बताया कि आज लोगों ने दीपावली के हिसाब से ही बर्तन खरीद है कि लेकिन रविवार को लोग सहालग के हिसाब से खरीदारी करेंगे।



हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस समय मुस्लिम परिवारों में भी बारहावफात बीतने के बाद शादीयां शुरू हो जाती है और हिन्दुओं में दीपावली के बाद से ही लगने शुरू हो जाती हैं। इसलिए अभी रविवार को भी व्यापार होगा। अनुमानतः दस करोड़ का व्यापार और होने की संभावना है।