प्रयागराज: दीपावली के मद्देनजर अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी चीनी

दीपावली के मद्देनजर अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी चीनी

प्रयागराज, 01 नवम्बर। राशन कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार ने जनपद में दीपावली के मद्देनजर चीनी देने का फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत तीन नवम्बर तक सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड तीन किलो चीनी 18 रूपये प्रति किलो की दर से मिलेगी।

यह जानकारी प्रखण्ड चार के खाद्य पूर्ति निरीक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने सोमवार को देते हुए बताया कि 70 दुकानदारों को समय व मानक के अनुसार खाद्यान्न वितरण करने का कठोर निर्देश दिया गया है। जनपद में कुल 88,108 अंत्योदय कार्डधारक हैं, जिसमें प्रखंड चार में कुल 453 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इस कार्ड मे अन्य कार्डो की तुलना मे ज्यादा राशन प्रदान किया जाता है। गृहस्थी कार्ड धारक को यूनिट के हिसाब से प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता है, परंतु माह नवम्बर 2021 के प्रथम चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं ही दिया जाएगा। जबकि समयतः अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने 35 किलो राशन, जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल है, मिलता है। परंतु माह नवम्बर के प्रथम चक्र के वितरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं वितरित किया जाएगा।

अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रथम चक्र हेतु राशन का मूल्य नहीं देना है यह निःशुल्क वितरित होगा। जबकि द्वितीय चक्र के नियमित वितरण में दोनों कार्डधारकों के लिए राशन का मूल्य समान है। जिसमें दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का प्रावधान है। अंत्योदय कार्ड धारक सरकार की हर योजना का प्रथम वरीयता में प्राप्त करने का अधिकारी है। जैसा कि नाम से ही प्रदर्शित है अंतिम व्यक्ति का उदय अंत्योदय। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी कोटे का दुकानदार इसमें हीला-हवाली करता है तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।