एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार,

अयोध्या, 29 अप्रैल (हि.स.)। मिल्कीपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित से प्रॉपर्टी की वरासत रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसकी पीड़ित द्वारा शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। जिसके बाद टीम ने मंगलवार को कार्यवाही की। मिल्कीपुर तहसील स्थित लेखपाल संघ भवन में टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपित लेखपाल को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को पूछताछ हेतु टीम मुख्यालय के लिए रवाना हो गई है। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया है और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों में भी खलबली मची हुई है।