महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आनंद गिरि
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आनंद गिरि
20 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में उनके शिष्य रहे महंत आनंद गिरि को उत्तराखंड से पुलिस हिरासत में लिया गया है।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार देर शाम बताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कक्ष से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आनंद गिरि को आरोपित बनाया गया है। इसी के आधार पर उनको उत्तराखंड से वहां की पुलिस की मदद से हिरासत में ले लिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में आनंद गिरि से पूछताछ की जाएगी। हालांकि, इसी बीच एक समाचार चैनल के माध्यम से आनंद गिरि ने दावा किया कि अभी वह पुलिस हिरासत में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस समय वह उत्तराखंड स्थित अपने आश्रम में हैं।
आनंद गिरि ने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी तो वह पूरा सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में निधन हो गया। उनका शव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में फंदे से लटकता हुआ मिला है। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गये हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मठ के अंदर पुलिस जांच कर रही है और बाहर काफी भीड़ जमा है।
पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के कक्ष से कई पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में आनंद गिरि समेत कुछ शिष्यों के प्रति महंत नरेंद्र गिरि ने नाराजगी जताई है।