इलाहाबाद विश्वविद्यालय में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
प्रयागराज, 13 अक्टूबर । गुमनाम शहीदों को स्मरण करने के उद्देश्य से शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की केंद्रीय सांस्कृतिक समिति द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ आयोजन के तहत अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई।
इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि दृश्य कला विभाग की छात्राओं ने अमृत कलश तैयार किया था। अमृत कलश में शहीद के गांव की मिट्टी और चावल लाकर उस मिट्टी को नमन किया गया। नमन करने वालों में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार कन्नौजिया, जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर, उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.शबनम हमीद, हिंदी विभाग के प्रो. संतोष भदौरिया, डॉ. अमृता, डॉ. वीरेंद्र कुमार मीणा, डॉ. फरीदा अहमद आदि उपस्थित रहे।
प्रो. जया कपूर ने बताया कि शोभा यात्रा सीनेट हॉल से शुरू होकर शहीद पद्मधर की समाधि तक निकाली गई। शहीद पद्मधर की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।