जवान के जज्बे से मासूम को मिली नई जिंदगी: जाने पूरी खबर
चलतीं ट्रेन से गिरती हुईं बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आया जीआरपी का जवान
प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी जवान की तत्परता से एक बडा हादसा होने से टल गया।
दरअसल, रीवा के रहने वाले राम रहीम कोल मजदूरी के लिए अपने परिवार के साथ ट्रेन से जोधपुर जा रहे थे लेकिन जैसे ही वे स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन चलने लगी। ट्रेन छूट जाने की हड़बड़ाहट में बच्ची ट्रेन के नीचे आ गयी लेकिन जीआरपी जवान ने समय रहते ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन रुकवा ली जिससे बच्ची की जान बच गयी।
इसका श्रेय स्टेशन पर तैनात उन जीआरपी के जवानों को गया जिन्होंने समय रहते एक्शन लिया और ट्रेन की चेन खींच दी.