अमित शाह, अखिलेश, प्रियंका ने की मतदान की अपील
अमित शाह, अखिलेश, प्रियंका ने की मतदान की अपील
लखनऊ, 14 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने मतदाताओं से मतदान की अपील की।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूं किअधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट प्रदेश का उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य तय करेगा। इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि पिछले 10 वर्षों से जो प्रदेश में भय का वातावरण है, इसे अब खत्म करने का समय आ गया है। आपका एक वोट हर वर्ग की सुरक्षा और विकास तय करेगा।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। मतदान करें। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए।