एल्केम ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप 

एल्केम ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप 

एल्केम ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप 

नई दिल्ली, 10 फरवरी। प्रसिद्ध दवा कंपनी एल्केम लैब्स ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया है। महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर-17 में स्वामी देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा कैंप में आज लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर मल्टी विटामिन ए टू जेड का वितरण किया गया। यह जानकारी कंपनी ने यहां आज जारी विज्ञप्ति में दी।

विज्ञप्ति के अनुसार एल्केम का यह कैंप 6 दिन तक श्रद्धालुओं की सेवा करेगा। मरीजों की चिकित्सा जांच डॉक्टर अजित सिंह व अन्य ने की। एल्केम भारत की पांच सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि यह चिकित्सा कैंप विशुद्ध रूप से मानवता की सेवा के लिए आयोजित किया गया है।

कंपनी के स्थानीय प्रबंधक विवेक त्रिपाठी और हेमंत कुमार का कहना है कि मेला क्षेत्र के चिकित्सा कैंप में दवाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी और डॉक्टर भी लगातार मौजूद रहेंगे। एल्केम के इस चिकित्सा कैंप के आयोजन में प्रसिद्ध एनजीओ हील फाउंडेशन ने प्रमुख भूमिका निभाई है।