आजम खान की रिहाई पर अखिलेश का ट्वीट 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'

आजम खान की रिहाई पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने ट्वीट कर दी बधाई

आजम खान की रिहाई पर अखिलेश का ट्वीट 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'

लखनऊ, 20 मई । समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान शुक्रवार की सुबह सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हो गये। उनके जेल से बाहर निकलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बधाई दी है।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज्जत बरी होंगे। 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

उल्लेखनीय है कि आजम के विरुद्ध कुल 87 मामले दर्ज थे, जिसमें उन्हें 86 में जमानत मिल चुकी थी, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आजम की रिहाई संभव हो सकी।

27 फरवरी 2020 से बंद थे आजम

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सीतापुर जेल में 26 माह और 23 दिन गुजारे। इस बीच में उन्हें कई बार पेशी पर न्यायालय रामपुर और लखनऊ भी ले जाया गया। सीतापुर जेल में उन्हें 27 फरवरी 2020 को लाया गया था।