सैफई में वोट डालने के बाद बोले अखिलेश, यूपी से होगा भाजपा का सफाया

योगी सरकार से किसान-नौजवान नाराज

सैफई में वोट डालने के बाद बोले अखिलेश, यूपी से होगा भाजपा का सफाया

इटावा, 20 फरवरी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ सैफई के अभिनव कॉलेज में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार यूपी से भाजपा का सफाया होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान भाजपा को माफ नहीं करेगा।



सपा अध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं व लड़कियां लखनऊ में हैं। महिला सिपाही की मौत हुई। उसकी लाश लखनऊ के पीजीआई के पास मिली है। बाबा मुख्यमंत्री को अच्छा काम करना नहीं है। उन्हें अच्छा काम देखना नहीं है। भाजपा के सभी नेता झूठ बोलते हैं।



अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। उ.प्र. में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो दिखाई गयी।

प्रो. राम गोपाल यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि योगी के खराब शासन को खत्म करने का वक्त आ गया है। योगी के भ्रष्टाचारी और अत्याचारी शासन के खिलाफ अखिलेश मैदान में हैं और जनता उनके साथ है। एक तरफा चुनाव हो रहा है। सैफई में शिवपाल यादव,प्रो.राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव ने मतदान किया है।