युवाओं को असल मुद्दों से भटकाने का हो रहा प्रयास: प्रियंका

युवाओं को असल मुद्दों से भटकाने का हो रहा प्रयास: प्रियंका

युवाओं को असल मुद्दों से भटकाने का हो रहा प्रयास: प्रियंका

लखनऊ, 13 फरवरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया है कि पिछले छह वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है और इसके कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण वर्ष 2018 से 2020 के दौरान देश में हर दिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि युवाओं को असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास हो रहा है।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर के जरिए कहा कि पिछले छह सालों में बेरोजगारी से आत्महत्या करने वालों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ गई। वर्ष 2018 से 2020 के बीच में बेरोजगारी के चलते देश में हर दिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 70 सालों की रट छोड़कर असल मुद्दों पर बात करना चाहिए। युवा आज परेशान है। उसे कब तक असल मुद्दों से भटकाएंगे?

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में युवा बेरोजगार, शिक्षा का बंटाधार और महिलाओं पर अत्याचार नाम से एक श्वेत पत्र भी जारी किया है। इस श्वेतपत्र में बेरोजगारी व महिलाओं पर अत्याचार से जुड़ी घटनाओं का वर्णन किया गया है। इस श्वेत पत्र को कांग्रेस गांव-गांव पहुंचा रही है।