दस मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि माफियाओं को नाना-नानी याद आ जाएंगे : केशव मोर्य

उप मुख्यमंत्री बोले, 10 मार्च को 11 बजे ही सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा

दस मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि माफियाओं को नाना-नानी याद आ जाएंगे : केशव मोर्य

प्रयागराज, 22 फरवरी । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा कि पांच साल तक बुल्डोजर चला है। अब 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि गुंडों और माफियाओं को नाना-नानी सब याद आ जाएंगे।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मंच से कहा कि मुझे पता चला है कि यहां कुछ विपक्षी गुंडे और माफिया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गुंडे, अपराधियों की सूची जरूर बना लेना। 10 मार्च के बाद चुन-चुन कर गुंडे और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करेंगे कि आने वाली 10 पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी।

डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर में समाजवादी पाटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कायर लोग हैं, जो लोकतंत्र की व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। आप कमल खिलाकर भेजिये बाकी इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़िये।

उप मुख्यमंत्री मंगलवार को सुल्तानपुर की बंधुआ कला सगरा इसौली और आड़ी वरौसा में जनसभा करने पहुंचे थे। केशव की जनसभाओं में जबरदस्त भीड़ रही। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के मेजा में भी जनसभा की। डिप्टी सीएम प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रोड में भी शामिल हुए। प्रयागराज उत्तरी में गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो में भी उन्होंने भाग लिया।

डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर की जनसभाओं में कहा कि आप सब हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो। अपनी ताकत को याद करो और पांच की पांच सीटों पर कमल खिला दें। 2014 से लगातार देश और प्रदेश में जो विजय यात्रा है उसमें सुल्तानपुर कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के विकास किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले कैसे गुंडागर्दी थी और ये गुंडागर्दी जो बची है ना ये 10 मार्च के बाद समाप्त कर देंगे।

केशव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शपथ लेने के बाद लगातार काम हुआ। उन्होंने जनता से पूछा कि 2017 से पहले कितने घंटे बिजली आती थी। पहले समचार यह होता था कि बिजली आती नहीं। अब समाचार यह होता है कि बिजली जाती नहीं है। ये सब आपके आर्शीवाद का प्रताप है। पहले सड़क कागज पर बनती थी। जो सड़क आपकी सेवा में बननी चाहिये वो विरोधी खा जाते थे। गुंडे, माफिया, अपराधी खा जाते थे। पिछली सरकारें आपका जीवन खुश नहीं देखना चाहती थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये जो जागीर समझते थे सुल्तानपुर से लेकर अमेठी से लेकर रायबरेली तक, चार-चार पीढ़ियों तक सरकार रही लेकिन आज भी यहां जो समस्याएं बची हैं वो उनके कारण ही बची हैं।

उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी हटाओ के नाम पर योजना बनाएंगे। योजना बनाकर गरीब तक पहुंचाने की जगह इनका गैंग खा जाता था। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को 11 बजे सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा। साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगी। हाथ के पंजे वाले नानी के घर जाएंगे और हाथी उड़कर बंगले में चला जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर गरीबों की सेवा आपने किया होता तो श्राप नहीं लगा होता अखिलेश यादव आपको। आपने गरीबों को दुखी किया है। गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करके जमीनों पर कब्जा करवाने का काम किया है। जो गांव-गांव में सरकारी जमीनें थीं जिसपर गरीबों का पक्का मकान बनना चाहिये था। वहां तुम्हारे गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है।