आगामी 50 वर्षों को लेकर कार्य योजनाएं बनायी जायेंगी : केशव प्रसाद मौर्य
गंगा तट का भव्य स्वरूप सीडीए पेंशन तक होगा
प्रयागराज, 04 अक्टूबर । संगमनगरी के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनायी जाएं,वह कम से कम आगामी 50 वर्षों को लेकर बनायी जाएं। हम नम्बर एक पर प्रयागराज का विकास देखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ स्थलों के विकास के प्रति समर्पित हैं। शहर में बनने वाले रिंग रोड के 5 किमी. तक कोई नई प्लाटिंग नहीं होनी चाहिए। जिससे इसका भव्य स्वरूप होगा।
यह बातें उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को संगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ प्रयागराज हमें मिलकर बनाना है और प्रयागराज को देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है। उन्होंने बताया कि शहर में अन्त्येष्टि के लिए घाटों की कमी है। इसके लिए रसूलाबाद घाट की सड़क का चौड़ीकरण होगा। फाफामऊ में लोग बालू में शव को दबा देते हैं, इसके लिए व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही छतनाग, अरैल व दारागंज में अन्त्येष्टि स्थल का विस्तार होगा। इसकी कमेटी बनाकर जन प्रतिनिधियों से मिलकर आगामी 25 वर्षों तक की कार्य योजना बनायेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयाग में गंगा तट का विशेष महत्व है। गंगा तट को सजाने और उसे भव्य रूप देने का कार्य सीडीए पेंशन तक होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से स्टेट लैंड की जमीनों को जो भूमाफिया कब्जा कर लेते थे, उस पर लगाम लगेगी। भू माफियाओं के कब्जे से सारी जमीनों को मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि चकमार्ग, तालाब, चारागाह आदि पर कब्जा हो तो उसे खाली कराया जाए, लेकिन गरीबों को छेड़े नहीं, माफियाओं को छोड़े नहीं। इसके साथ ही उन्होंने शृंग्वेरपुर धाम का जिक्र करते हुए कहा कि समरसता का चित्र वहीं दिखाई देता है। उसका भी भव्य विस्तार होगा।
अंत में केशव प्रसाद मौर्य ने राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर कमल खिलेगा। भारत नम्बर एक पर आ रहा है। विपक्ष भ्रम में है। जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जाय। इस दौरान सांसद केशरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी व निर्मला पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी.के सिंह, विधायकगण हर्षवर्धन बाजपेयी, गुरु प्रसाद मौर्य, प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे।