हार्डवेयर व्यापारी के मुनीम ने चार लाख की फर्जी लूट की साज़िश रची, दोनों हिरासत में

साले के खाते में ट्रांसफर कर दी रकम

हार्डवेयर व्यापारी के मुनीम ने चार लाख की फर्जी लूट की साज़िश रची, दोनों हिरासत में

गाजियाबाद, 10 अगस्त ।थाना नंदग्राम अंतर्गत हार्डवेयर व्यवसायी के मुनीम ने अपने भांजे के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चार लाख 10 हजार रुपये की लूट की खुद ही साजिश रच दी। पुलिस ने उससे सख्ती पूछताछ की तो उसने सच दिया कि यह धनराशि उसने अपने साले के खाते में ट्रांसफर करा दी। पुलिस ने मुनीम एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी रवि कुमार ने बताया कि थाना नंदग्राम अंतर्गत हार्डवेयर व्यवसायी मिलन गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि उनका कर्मचारी कृष्ण पाण्डेय जो उनकी फर्म का पैसा चार लाख 10 हजार रुपये एक बैग में रख कर मोटर साईकिल से दिल्ली जा रहे थे।

उसी दौरान हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उनसे बैग लूट लिया। इस क्रम में घटना को थाना स्थानीय एवम पीआरवी ने अटेंड किया थाना स्तर से 4 टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी एवम सर्विलांस की मदद ली गई। एवम कर्मचारी कृष्ण पाण्डेय से पूछताछ की गई जिससे यह स्पष्ट हुआ की कर्मचारी कृष्ण पाण्डेय द्वारा स्वयं ही साजिश कर अपने भांजे प्रिंस पांडेय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। प्रिंस पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा सारा पैसा शास्त्री नगर स्थित एक निजी पेमेंट एजेंसी के द्वारा मुंबई में अपने साले के पास ट्रांसफर कर दिया गया है।

शास्त्री नगर स्थित एजेंसी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि सारा पैसा प्रिंस के साले के पास मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसकी रसीद उनके पास है उस रसीद को कब्जे में ले लिया गया है एवम प्रिंस पांडेय और कृष्ण पाण्डेय को हिरासत में ले लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।