तस्करी कर ले जा रहे 33 गोवंशीय पशु को खूंटी पुलिस ने कराया मुक्त, पांच गिरफ्तार

तस्करी कर ले जा रहे 33 गोवंशीय पशु को खूंटी पुलिस ने कराया मुक्त, पांच गिरफ्तार

तस्करी कर ले जा रहे 33 गोवंशीय पशु को खूंटी पुलिस ने कराया मुक्त, पांच गिरफ्तार

खूंटी, 8 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी थाना की पुलिस ने खूंटी तमाड़ रोड पर मवेशी लदे एक ट्रक का पीछा कर उस पर लदे 33 गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया और तस्करी में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इन 33 मवेशियों को 14 चक्का ट्रक पर लादकर रांची की ओर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों में ट्रक का चालक रांची के भुसूर गांव निवासी रजिमुल मिर्धा, इरबा का युसूफ अंसारी, बजरा गांव का तबरेज खान, चचकोपी रांची निवासी मुंशफ अंसारी और पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी शेख हुसैन शामिल हैं। इस संबंध में रविवार को खूंटी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, खूंटी एसडीपीओ वरुण

रजक को शनिवार रात गुप्त सूचना मिली कि पशु तस्करों द्वारा तोरपा क्षेत्र से एक बड़े ट्रक में गोवंशीय पशुओं को लादकर खूंटी के रास्ते अन्यत्र ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापनऔर आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी के भगत सिंह चौक में वाहनों का जांच अभियान शुरू कर दिया गया। उसी दौरान तोरपा की ओर से आ रहे तिरपाल से ढके उक्त ट्रक (नंबर- सीजी 14डी 0845) को जब रोकने का प्रयास किया गया, तो ट्रक का चालक ट्रक को भगा कर ले जाने लगा। इस पर भागते ट्रक को खदेड़ कर खूंटी-तमाड़ रोड पर पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 33 गोवंशीय पशु लदे पाए गए। ट्रक में सवार आरोपितों द्वारा पशुओं के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर ट्रक को खूंटी थाना ले जाया गया और उसमें लादे गए सभी गोवंशीय पशुओं को ट्रक से उतार कर थाना परिसर में खुला छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि सभी गोवंशीय पशुओं को तोरपा के रोड़ो गांव से ट्रक में लादकर सिल्ली क्षेत्र ले जाया जा रहा था। जहां से सभी गोवंशीय पशुओं को पैदल बंगाल ले जाने की योजना थी। बताया गया कि रोड़ो गांव के कल्लू मियां नामक एक व्यक्ति द्वारा उक्त गोवंशीय पशुओं को बंगाल भेजा जा रहा था। सूत्रों के अनुसार एक कार पर सवार अन्य तस्कर पशु लदे ट्रक को एस्कॉर्ट कर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान वे भागने में सफल रहे। खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत मामले में संलिप्त अन्य तस्करों के विरुद्ध अग्रतर करवाई की जाएगी।