ट्रक की टक्कर से मैजिक सवार युवक की मौत, दो भाई घायल
ट्रक की टक्कर से मैजिक सवार युवक की मौत, दो भाई घायल

प्रयागराज, 26 अप्रैल (हि.स.)। करछना थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के पास शनिवार भोर में ट्रक की टक्कर से मैजिक में सवार सब्जी कारोबारी की मौत हो गई जबकि उसके दो भाई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के महोरी गांव निवासी शिवकुमार पटेल 29 वर्ष पुत्र रामकरन पटेल बड़े भाई अजय कुमार पटेल, छोटे भाई सुशील के साथ मैजिक से सब्जी लेने के लिए मण्डी जाने के लिए शनिवार भोर में निकले। रास्ते में करछना पंचायत भवन के पास पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक पलट गई। हादसे में मैजिक के डाला में बैठे शिवकुमार की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई और मैजिक चालक अजय कुमार और सुशील घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां से चिकित्सक ने तीनों को स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। लेकिन एस आर एन में शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया और अजय कुमार एवं सुशील का उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस टीम ने मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।