खेत में गए मजदूर पर गुलदार ने किया हमला, जान बचाकर भागा

खेत में गए मजदूर पर गुलदार ने किया हमला, जान बचाकर भागा

खेत में गए मजदूर पर गुलदार ने किया हमला, जान बचाकर भागा

बिजनौर, 14 मार्च (हि.स.)| आज चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बास्टा क्षेत्र में खेत में काम करने गये मजदूर पर गुलदार ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद गांव वालों में दहशत फैल गई।

मामला सवेरे का है जहां इन्दु प्रताप सिंह के खेत पर नौकर शंकर चारा लेने गया था। गन्ने से निकलकर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। शंकर शोर मचाते हुए किसी तरह बचकर भागते हुए गांव पहुंच गया। उसने घटना की जानकारी दी। शंकर गुलदार के हमले में आंशिक रूप से घायल हुआ है। अस्पताल में उसका उपचार कराया गया है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरे लगवाए जाने व द्रोण द्वारा गुलदार का पता कर पकड़ने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कल शाम 13 मार्च को भी थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव कुंवर मिठान से काम करके अपने गांव वापस लौट रहे रमेश पर भी गुलदार ने हमला कर दिया था। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों ने भागकर उसे बचाया। रमेश विश्वकर्मा इस हमले में घायल हो गया था। जनपद में गुलदारों के हमलों में दो वर्ष में लगभग दो दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं। सैकड़ों घायल हुए हैं। डीएफओ ज्ञान सिंह का कहना है कि इस मामले में शीघ्र ही कार्यावाही की जायेगी। वन कर्मियों को भेज कर जानकारी कराई जा रही है ।