बंद पड़े आरा मशीन के गोदाम में भीषण लगी आग, लाखों की लकड़िया जलीं

बंद पड़े आरा मशीन के गोदाम में भीषण लगी आग, लाखों की लकड़िया जलीं

बंद पड़े आरा मशीन के गोदाम में भीषण लगी आग, लाखों की लकड़िया जलीं

वाराणसी, 12 जुलाई । कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहटिया नखास लकड़ी मंडी स्थित आरा मशीन के बंद पड़े गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को दिन चढ़ने तक आग पर काबू पाया।

नखास स्थित लकड़ी मंडी में अवधेश विश्वकर्मा का आरा मशीन का गोदाम है। यहां लकड़ी चीरने का कार्य लगभग छह महीने से बंद चल रहा है। सोमवार की रात लगभग 1.30 अवधेश को पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके गोदाम में आग लग गई है। इस पर वहां पहुंचे अवधेश ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर विभाग की गाड़ियां रात लगभग दो बजे आई। देर रात से सुबह तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा। हादसे के वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी नहीं थे, इसलिए सिर्फ लकड़िया और मशीने जली हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण भी ज्ञात नहीं हो पाया।