पीएम आवास योजना में लाटरी से 76 लोगों को मिले फ्लैट

76 फ्लैटों के लिए 6071 लोगों ने किया था आवेदन

पीएम आवास योजना में लाटरी से 76 लोगों को मिले फ्लैट

प्रयागराज, 09 जून। लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा 1731 वर्गमीटर में तैयार कराए गये 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों ने आवेदन किया था। जांचोपरान्त इनमें से 1590 लोगों को पात्र माना गया। जिनका एलाटमेंट शुक्रवार को लॉटरी पद्वति से किया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसम्बर 2021 में फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। फ्लैटों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर भी क्षेत्र में काफी चर्चा रही। फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले वर्ष 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क और 5000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था।

पीडीए उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान ने बताया कि फ्लैट का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री ने इन फ्लैट के निर्माण की नींव स्वयं ही रखी थी। लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिलाने की तैयारी भी है। इन भवनों में दो कमरे, लैट्रीन, बाथरूम एवं किचेन के साथ बालकनी का निर्माण किया गया है।

इस योजना में 22.77 वर्ग मी. कारपेट एरिया के भवन के लिए 6 लाख रुपये हैं, जिसमें से 3.50 लाख रुपये आवंटी द्वारा भुगतान करना होगा। इन फ्लैटों पर केन्द्र सरकार डेढ़ लाख और राज्य सरकार एक लाख रूपये सब्सिडी दे रही है। इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होगी। इस अवसर पर पीडीए उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान, सचिव अजीत सिंह सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।