ब्लैक फंगस के देश में 7200 केस, 200 की मौत
देश में Black fungus के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में Black fungus के 7200 मामले सामने आए हैं जबकि 200 लोग अबतक इससे जान गंवा चुके हैं। महाष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में Black fungus के तेजी से केस आ रहे हैं। तमिलनाडु, ओडिशा, गुजरात. चंडीगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश ने Black fungus को महामारी घोषित कर दिया है। यूपी में भी तेजी से Black fungus के मामले बढ़े हैं। लखनऊ के KGMU अस्पताल में 96 मर्जी भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि Black fungus उनपर ही हमला करता है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है।
साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल दवा की आपूर्ति बेहतर है लेकिन अगर केस बहुत ज्यादा बढ़े तो दिक्कत हो सकती है। जैसे ऑक्सीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर संकट हुआ था।