कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 41 और महाराष्ट्र में 15 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। IMA के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा 2 की मौत हो चुकी है। सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में है जहां एक-एक डॉक्टर कोरोना के शिकार हुए हैं।
कोरोना की पहली लहर से लेकर अबतक डॉक्टर लगातार ढाल बनकर खड़े हुए हैं। दिन रात डॉक्टर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।